राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी :
जनपद आजमगढ़ में मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ के पास आज मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सिधौना गांव निवासी बदमाश श्यामसुंदर वनवासी के दाहिने पैर में गोली लग गई। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी ने मंगलवार की देर शाम पत्नी के प्रति गलत नियत को लेकर ओमकार को गोली मार दी थी, घायल ओमकार का उपचार चल रहा है।

आजमगढ़ जिले के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव निवासी ओमकार गांव के ही श्यामसुंदर वनवासी के साथ प्रतिदिन गांजा पीता था। मंगलवार की शाम दोनों एक साथ बैठे थे, श्यामसुंदर वनवासी को आशंका रही की उसकी पत्नी के प्रति गलत नियत ओमकार बनवासी रखता है। जिसे लेकर दोनों में कहा-सुनी व जमकर विवाद हुआ, इस दौरान नाराज श्यामसुंदर ने कट्टा निकाला और उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही ओमकार जमीन पर गिर पड़ा। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो श्यामसुंदर मौके से भाग निकला। जमीन पर तड़प रहे ओमकार को लेकर परिजन पीएचसी मेंहनाजपुर पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर वाराणसी पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर श्यामसुंदर की तलाश में जुट गई। इस घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी, जहां आज पुलिस को सूचना मिली कि श्यामसुंदर वनवासी मानिकपुर मोड़ के पास मौजूद है। पुलिस सक्रिय हुई और बताए हुए स्थान पर जा धमकी। पुलिस ने उसे संमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन वह पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। पुलिस की गोली श्यामसुंदर के दाहिने पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया, उसके पास से तमन्चा, कारतूस व एन्ड्राईड फोन बरामद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here