मुम्बई
‘मुंबई नहीं बनेगी अडाणी सिटी…’,UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने खाई कसम
शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी यह भरोसा दिलाना चाहती है कि धारावी के निवासियों और उनके व्यवसायों को विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि वहां रह रहे लोगों को उसी क्षेत्र में 500 वर्ग गज के घर दिए जाने चाहिए.
Mumbai News: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कसम खाई कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वे गौतम अडाणी की कंपनी को मिले धारावी स्लम पुनर्निर्माण योजना के ठेके को रद्द कर देंगे. शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी यह भरोसा दिलाना चाहती है कि धारावी के निवासियों और उनके व्यवसायों को विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि वहां रह रहे लोगों को उसी क्षेत्र में 500 वर्ग गज के घर दिए जाने चाहिए.
मुंबई को अडाणी सिटी नहीं बनने देंगे
इस योजना को रद्द न करने को लेकर शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, ‘हम मुंबई को अडाणी सिटी नहीं बनने देंगे.’
अडाणी को दी जा रहीं अतिरिक्त रियायतें
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया की सबसे घनी आबादी वाले क्षेतों में से एक धारावी के पुनर्विकास के लिए अडाणी समूह को अनिर्दिष्ट अतिरिक्त रियायतें दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि धारावी के निवासियों के लिए जो बेहतर होगा हम उसे प्राथमिकता देंगे और यदि जरूरी होगा तो नया ठेका जारी करेंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि धारावी के निवासियों को पात्रता विवाद में फंसाने के लिए सरकार उनके घरों पर नंबर डाल रही है. उन्होंने कहा कि धारावी के निवासियों को स्थानानंतरित करने से मौजूदा बुनियादी ढांचे पर दबाव बढ़ेगा.
सरकार को मिलेंगे 20,000 करोड़
धारावी प्रोजेक्ट से सरकार को कथित तौर पर 20,000 करोड़ का राजस्व मिलने का अनुमान है. अडाणी प्रॉपर्टीज ने नवंबर 2022 में एक बोली के दौरान इस प्रोजेक्ट को जीता था.