अतिक्रमण के चलते लगता है भीषण जाम बच्चे और जनता होते है जाम के झाम के शिकार

जिले के आला अधिकारी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और डी आई जी उतारे ग्राउंड लेवल पर

लंका क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने में पुलिस की अहम भूमिका देखी गई

संवाददाता:- प्रहलाद पाण्डेय के साथ सुशील चौरसिया

वाराणसी/संसद वाणी : लंका थाना क्षेत्र के नगवां चौराहा, रविदास गेट, मालवीय गेट पर अक्सर जाम लगा रहता है जिससे और जाम के झाम से जूझती दिखाई देती है।लगातार पिछले कई वर्षों से रेडी पटरी वाले दुकानदार सड़क किनारे आधा सड़क अतिक्रमण कर समान बेचते है। जिसके चलते आम राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। तो वही रोजाना सुबह और शाम यहां पर राहगीरों को जाम का झाम देखने को मिलता रहा है । आज मंगलवार को दोपहर 11:00 बजे पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर लंका थाना समेत कई थानों के फोर्स खड़े होकर दुकानदार को सड़क से खदेड दिया गया । एकाएक हुई इस कार्रवाई से दुकान दार घबरा गए। वहीँ दुकानदार काफी मान मनौवत करते रहे॥अतिक्रमणों को हटाते देख क्षेत्र के नागरिकों ने प्रशासन के इस कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसको उचित ठहराया । बताते चले कि पिछले दिनों इस क्षेत्र में पुलिस भर्ती परीक्षा में लगी थी। जाम कि समस्या को लेकर वाराणसी के कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सभी थाने को आदेश दिया कि क्षेत्र में जितने भी रेड़ी पटरी लगे हो उसे तत्काल हटाया जाए इसी आदेश पर आज लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और ए सी पी धनंजय मिश्रा डीआईजी एस चिनप्पा पूरे दल बल के साथ अतिक्रमण हटाते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here