विश्वनाथ प्रताप सिंह

वाराणसी/सिंधोरा/संसद वाणी : अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, के द्वारा यातायात व्ययस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु रास्ते पर किए गये अतिक्रमण के दृष्टिगत सिंधोरा थाना निकिता सिंह द्वारा क्षेत्र बाजार व सभी इलाके के चौराहे पर लगया गया अभियान बाजार के पटरियों पर जों भी अवैध रूप से ठेला अथवा दुकान लाये गये है सब दुकानदारों कों हटाया गया मौके से चेताया गया की अब से कोई यहाँ पर अपनी दुकान ना लगाये व सभी दुकानदारों से प्रेम से कहा गया कि आप पुलिस की मदद एक बार करेंगे और सिंधोरा पुलिस आपके सेवा में 24 घंटे हाजिर है चाहें कोई भी समस्या हो आप तत्काल पुलिस कों सूचित करें |

थाना प्रभारी लेडी सिंगम निकिता सिंह कि पैनी निगाह हमेशा अपराधियों पर बनी रहती है ताकि क्षेत्र में अमन शांति का माहौल बना रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here