वाराणसी/संसद वाणी : लंका थाना अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र डाफी पर आज अधिवक्ता राजवीर सिंह 30 से 35 लोगों के साथ धरने पर बैठ गए उनका कहना है कि आए दिन बिजली की कटौती के कारण लोग परेशान रह रहे हैं अगर हमारी मांग 48 घंटे के अंदर में पूरी नहीं की गई तो आगे हम लोग उग्र धारण करने के लिए बढ़े होंगे वहीं जेई एस सरोज को राजवीर सिंह ने कमरे में बंद कर दिया और बोला कि जब एसडीओ आएंगे तभी इनको कमरे से बाहर किया जाएगा उसके बाद वहां पर पुलिस आई और फिर एसडीओ नवदीप सिंह के आने के बाद जेई को कमरे से बाहर किया गया और उनका प्रार्थना पत्र लेकर एसडीओ ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया कि 48 घंटे में सारे कार्य दुरुस्त हो जाएंगे।

33 केवीए डाफी उपकेन्द्र में लगातार हो रही कटौती जर्जर तार, ओवरलोड ट्रांसफार्मर से परेशान अशोकपुरम फीडर, कन्हैया विशेषकर डाफी, बजरंग नगर अशोकपुरम कालोनी उपभोक्ताओं में विकट समस्या व्याप्त है स्थानीय स्तर पर जेई की कार्यप्रणाली एकदम शून्य है। संसाधनों के अभाव में उपकेन्द्र की व्यवस्था से क्षेत्रवासी को असुविधा व पीड़ा हो रही है। निम्न स्थानो पर अधिक प्रत्यवस्था है। जिसमे चन्द्रप्रभा उपवन, महाराणा प्रताप चौक, पोस्ट अफिस के पास, नरायनपुर के पास तीन सक्रिट ABC की व्यवस्था हो जरूरत अनुसार ट्रांसफार्मर की व्यवस्था व क्षमता वृद्धि हो, 24 घंटे के अंदर किसी अन्य अवर अभियंता की तैनाती हो। 48 घंटे के अन्दर जनमानस का ध्यान रख सम्पूर्ण कार्य करा लिया जाय अन्यथा हम सभी बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य हैं जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।