आजमगढ़/संसद वाणी : आजमगढ़ में NHAI के टोल टैक्स के चक्कर में प्रतिदिन आम लोगों को खतरों से खेल कर अपने गंतव्य तक जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर NHAI के द्वारा मोहम्मदपुर में जबसे टोल टैक्स की वसूली शुरू की गई है तभी से यह विवादों के केंद्र में है। खास बात है की टोल टैक्स में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए पहले से गतिमान रहे पीडब्ल्यूडी की सड़कों को भी बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया है। मोहम्मदपुर से फरिहा मार्ग जो आम लोगों के लिए मुख्य मार्ग था उसको बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया है। अब इस पर स्कूली बस व अन्य बड़े वाहन नहीं जा पा रहे हैं। जिससे काफी दिक्कतों का लोगों को सामना करना पड़ रहा है।

इसके अलावा मोहम्मदपुर टोल प्लाजा पर बाइक ऑटो रिक्शा के आने जाने के लिए इतना सकरा रास्ता दिया गया है कि यह रोज हर आने जाने वाले के लिए मुश्किलों को लेकर आता है। लोगों को जान हथेली पर लेकर जाना पड़ता है। इन्हीं सब मामलों को लेकर पिछले दिनों मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जब यह मुद्दा उठा तब आरटीओ प्रवर्तन आर्यन चौधरी ने इसका संज्ञान लिया था। आज मौके पर स्थित का जायजा लेने के लिए वह खुद पहुंचे। उन्होंने कहा कि वास्तव में यहां कई दिक्कतों का लोगों को सामना करना पड़ता है। जिसमें NHAI और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात कर इसमें आम लोगों की सहूलियत के लिए सुधार किया जाएगा। कई जगह सड़कों पर टोल टैक्स के चक्कर में लोहे के ब्लॉक तक लगा दिए गए हैं जो बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं इनको हटाने के लिए कहा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here