Big Breaking: वाराणसी में गंगा में डूबे एक युवती संग तीन छात्र, 1 युवक का शव बरामद, 2 की तलाश जारी।

सुशील चौरसिया

वाराणसी/संसद वाणी : वाराणसी के लंका क्षेत्र में पड़ने वाले सामनेघाट स्थित जजेज हाउस के समीप कच्चे घाट से एक युवती और दो युवकों के डूबने की दर्दनाक घटना सामने आ रही है. घटना भोर तीन बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है. एक युवक का शव गंगा से निकाल लिया गया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पटना से फिजियोथैरेपी के द्वितीय वर्ष की छात्रा सोना (19) पहले गंगा में डूबने लगी. वह बनारस घूमने आए थे. उसे बचाने के लिए चांदमारी मोहल्ला मोतिहारी पटना का वैभव सिंह (21) पहुंचा. वैभव विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर से लॉ का प्रथम वर्ष का छात्र है. वैभव को डूबते देख उसका पड़ोसी बीए तृतीय वर्ष का छात्र ऋषि (21) बचाने के लिए गया तो वह भी डूब गया।

सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र, प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र के साथ ही एनडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंची. देर रात से ही गंगा में तलाश जारी है. पुलिस ने 1 छात्र वैभव सिंह का शव गंगा से निकाल लिया है. जबकि युवती सोना और एक युवक ऋषि की तलाश जारी है।

More From Author

टोल टैक्स के चक्कर में NHAI के बनाए बैरियर व अन्य असुविधाओं की शिकायत के बाद RTO ने मौके पर पहुंच कर लिया स्थिति का जायजा, कहा सुधार को उठाया जाएगा कदम

अक्षर माला प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *