पिंडरा/संसद वाणी : बारात से लौटते समय बाद विवाद के बाद रास्ते मे घेर कर बुरी तरह मारने से मरणासन्न हुए युवक के दोस्त की तहरीर पर सोमवार को देर रात हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया।


पुलिस को दिए तहरीर में किशन यादव निवासी फूलपुर ने आरोप लगाया कि गरखड़ा से शादी से लौटते समय फूलपुर थरी मार्ग पर घात लगाकर पहले से बैठे चार से पांच लोगों ने हमला बोल दिया। जिससे सूरज यादवों निवासी प्रह्लादपुर फूलपुर को गंभीर चोटें आई। गम्भीरवस्था में पीएचसी पिंडरा से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन ज्ञात व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ 352,323, 147,149 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया। वही आरोपित अमित यादव उर्फ छोटू यादव तथा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे यादव सभी निवासी असिला फूलपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही मुकेश यादव असिला फ़रार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here