व्यापारी घर पहुचे विभिन्न दलों के लोग
पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर बाजार स्थित शिव मंदिर पर शराबियों द्वारा व्यापार मंडल उपाध्यक्ष की पिटाई से क्षुब्ध व्यापारियों द्वारा फूलपुर थाने के घेराव करने व एडीसीपी के निर्देश पर 7 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में फूलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
विदित हो कि सोमवार की रात्रि 8 बजे शिव मंदिर पर शराब पीने और जुआ खेलने से मना करने पर आधा दर्जन से अधिक शराबियों व जुआड़ियों ने फूलपुर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा के उपर प्राण घातक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। जिनका उपचार बीएचयू में किया गया। घटना के विरोध में सुबह व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर विरोध व कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर डट गए थे। सूचना पर पहुचे एडीसीपी के सामने ही पुलिसिंग की पोल खोल दी। जब इसकी हकीकत जानने शिव मंदिर पहुचे और वहां के पुजारी ने जब यह बताया कि उक्त शराबियों के साथ 112 नम्बर के सिपाही भी दारू व मांस का सेवन करते है तो उनका पारा चढ़ गया और क्षेत्रीय दरोगा के साथ पुलिसकर्मियों को जमकर डॉट पिलाई।
उन्होंने पिकेट और पीआरवी को बेहतर करने के निर्देश देने के साथ इंस्पेक्टर फूलपुर को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके फलस्वरूप फूलपुर कस्बा के राजा बाबू सोनकर, सचिन सोनकर, राजा सोनकर, कृष्णा चौहान, साहनी परसरा, मुकेश देवराई समेत 7 लोगों के खिलाफ 147,149, 504, 506 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया।
वही दूसरी ओर घटना के बाद बुधवार को लोकजनशक्ति सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में पहुची टीम ने घायल व्यापारी से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान शिवा मिश्रा, विकास, रोहित चौहान, अनिल पाल, गौरी शंकर विश्वकर्मा , इमरान खान, शिवसागर सिंह, कुलदीप विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा समेत अनेक लोग रहे।