पूर्व सांसद ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर पुलिस द्वारा पिंडरा बजार में दुकानदारों का चालान काटने के दौरान दरोगा द्वारा दुकानदार के साथ दुर्व्यवहार करने से आक्रोशित व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।
बताते हैं कि गुरुवार को रात्रि 9 बजे फूलपुर थाने पर तैनात व हल्का दरोगा द्वारा दो दुकानदारों का चालान काट दिया। जिसपर दुकानदार राजन मोदनवाल ने कारण जानने के साथ दलील दी कि उसका दुकान सड़क की नाली से पीछे है तो फिर क्यो चालान काटा। दुकानदार का प्रश्न पूछना दरोगा को नागवार गुजरा और दुर्व्यवहार करते हुए राजन के साथ एक नाबालिक दुकानदार को जबरन बाइक पर बैठा कर ले जाने लगे। जब दुकानदारों ने विरोध किया तो दरोगा उसे छोड़ धमकी देते हुए चले गए। इसकी शिकायत दुकानदारों ने क्षेत्रीय विधायक व क्षेत्रीय पूर्व सांसद को दी। शुक्रवार को सुबह को पूर्व सांसद वीपी सरोज दुकानदारों के बीच उनसे जानकारी ली और पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात भी की। वही पुलिस के इस कार्रवाई से दुकानदारों में आक्रोश दिखा।
वही इस बाबत इंस्पेक्टर फूलपुर संजय मिश्रा ने बताया कि अतिक्रमण के कारण कुछ दुकानदारों का चालान कटा था लेकिन कोई दुर्व्यवहार नही हुआ था।