पिंडरा/संसद वाणी : स्थानीय विकासखंड के ग्राम घोघरी में बाजार के बीच चौराहे पर जलजमाव की समस्या से परेशान गांव व बाजार के लोगों ने पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्राम प्रधान बलिराम पटेल ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व बीजेपी सांसद मछलीशहर के माध्यम से जिला पंचायत निधि से नाला पास कराया गया और फंड भी पास हो गया फिर भी नाला अभी तक नहीं बना। जिसकी शिकायत पत्रक के माध्यम से कई बार किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि स्कूल के बच्चों और आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और घटनाएं भी होती रहती है। प्रदर्शन करने वालो में ग्राम प्रधान बलिराम पटेल, अभिषेक साधू, सुनील पटेल के अलावा दर्जनों लोग रहे।