पिंडरा/संसद वाणी : वाराणसी-जौनपुर फोरलेन मार्ग पर बेलवा ओवर ब्रिज के समीप अर्टिका कार ने बाइक को धक्का मार दिया। जिससे एक की मौत और दो लोग घायल हो गए। राहगीर की सूचना पर एम्बुलेंस व पुलिस मौके पर पहुची और अस्पताल ले गई। घटना दोपहर 12 बजे की है।
बताते हैं कि वाराणसी की तरफ से एक बाइक पर एक ही गांव के तीन युवक सवार होकर तेज गति से जौनपुर की तरफ जा रहे थे। दोपहर 12 बजे के लगभग एक अर्टिका कार से ओवरटेक करने के दौरान धक्का लग गया। जिससे बाइक सवार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गए। हेलमेट न लगाने के चलते तीनो को सिर व हाथ पैर में गभीर चोटे आई।
उक्त में घटना में बाइक चला रहे गोली सोनकर पुत्र मोहन सोनकर 28 वर्ष की जहाँ अस्पताल पहुचने पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया वही उसपर बैठे धीरज सोनकर 25 वर्ष व सौरभ सोनकर 22 वर्ष को गम्भीर चोट आने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीन युवक बिना हेलमेट के थे और कजगाव थाना लाइन बाजार जौनपुर के निवासी बताए जाते हैं।
फुलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मृत युवक का पीएम भेज दिया गया और कार दुर्घटना के बाद फरार हो गई।