Sunita Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने वीडियो जारी करके बताया कि किस तरह से ईडी ने एनडीए के एक एमपी के परिवार को प्रताड़ित कर उनका बयान बदलवाकर केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया. आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पर सुनीती केजरीवाल के इस वीडियो को पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल गहरी राजनीतिक साजिश के शिकार हैं. 

Sunita Kejriwal: दिल्ली शराब नीती मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने आरोप लगाया गया कि उनके पति गहरी राजनीतिक साजिश के शिकार हैं. गवाह के झूठे बयान पर उन्हें अरेस्ट किया गया.

वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि क्या आपको पता है कि केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया है? केजरीवाल को NDA के एक एमपी के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया है. उनका नाम मगुंटा श्रीनिसाउलू रेड्डी (MSR) है.

‘2021 में NDA के MP केजरीवाल जी से मिले’

सुनीती केजरीवाल ने कहा-  “मगुंटा श्रीनिसाउलू रेड्डी आंध्र प्रदेश से एनडीए के सांसद हैं. MSR ने ऐसा क्या बयान दिया जिससे आपके मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. 17 सितंबर 2022 को MSR के ठिकानों पर ईडी की रेड हुई. उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी केजरीवाल जी से मिले हैं? उन्होंने कहा हां मैं 16 मार्च 2021 को केजरीवाल जी से दिल्ली में उनके दफ्तर में मिला था. मैं दिल्ली में एक फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट खोलना चाहता था. उसके लिए मैं जमीन के बारे में बात करने के लिए केजरीवाल जी से मिला था.”

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा – “केजरीवाल ने MSR को जवाब दिया कि लैंड एलजी के पास है. आप एप्लीकेशन दे दो. हम देखते हैं. ईडी को एमएसआर का जवाब पसंद ही नहीं आया. ईडी ने कुछ देर बाद एमएसआर के बेटे को गिरफ्तार कर लिया.”

‘मगुंटा श्रीनिसाउलू रेड्डी से ईडी ने बदलवाया बयान’

उन्होंने आगे कहा-  “इसके बाद एनडीए के एमपी  मगुंटा श्रीनिसाउलू रेड्डी से ईडी ने और बयान लिया. इस बार भी उन्होंने अपना पुराना बयान दिया. क्योंकि वह सच था. इसके बाद राघव रेड्डी का बेल खारिज हो जाती है. इस दौरान सदमें से  एमएसआर  की बहू ने खुदकुशी करने की कोशिश की. और उनकी पत्नी बहुत बीमार हो गई. इन सबको देखते हुए 17 जुलाई 2023 को MCR ने अपना बयान बदल लिया. उन्होंने कहा कि 16 मार्च 2021 को मैं केजरीवाल जी से मिलने गया था. वहीं, 10 12 लोग बैठे थे. मेरे कमरे में घुसते ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप शराब का काम शुरू कर दो. बदले में आप आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये दे दो. केजरीवाल से ये मेरी पहली और आखिरी मुलाकात थी.”

झूठे बयान पर केजरीवाल को किया गिरफ्तार

केजरीवाल की पत्नी ने आगे कहा-  “इस बयान के बाद अगले ही दिन ईडी ने बेल दिलवा दी. जाहिर है कि एमएसआर का ये बयान झूठा है. उनके परिवार को पांच महीने प्रताड़ित किया गया. इसलिए उन्होंने अपने बेटे को बचाने के लिए झूठा बयान दिया. और इसी आधार पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया”    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here