‘2027 में एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे नरेंद्र मोदी ‘, कांग्रेस के पूर्व सांसद ने किया दावा

महाराष्ट्र में एनसीपी शरद पवार सांसद अमोल कोल्हे की किताब  ‘संसदेत गरजतो शिवनेरी चा छावा’ के विमोचन समारोह में कांग्रेस के पूर्व सांसद कुमार केतकर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2027 में एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे और वे 2032 तक राष्ट्रपति बने रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस के पूर्व सांसद कुमार केतकर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 2027 में एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस के पूर्व सांसद ने ये दावा एनसीपी शरद पवार सांसद अमोल कोल्हे की किताब  ‘संसदेत गरजतो शिवनेरी चा छावा’ के विमोचन समारोह में किया है. इस दौरान केतकर ने कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यकाल 2027 में खत्म होगा. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलेंगे कि अब मैं राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार हूं. मैं राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती का तरीका बिल्कुल अलग होता है. तो आप मान लीजिए कि पीएम मोदी छोटे से वोट से चुनकर साल 2027 में राष्ट्रपति की कुर्सी पर आसीन होंगे. वे 2032 तक राष्ट्रपति बने रहेंगे.

इतना ही नहीं अगर 2029 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार समूह और शिवसेना ठाकरे समूह दिल्ली में सत्ता में आ जाते हैं तो भी नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति बने रहेंगे लेकिन वह उस वक्त कुछ नहीं कर पाएंगे वे यानी नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति होंगे.

‘नरेंद्र मोदी सत्ता में ही अटके हुए हैं…’

 कांग्रेस के पूर्व सांसद कुमार केतकर ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केवल दो इच्छाएं हैं, नरेंद्र मोदी को हिंदू राष्ट्र में बहुत कम रुचि है. हम हिंदू राष्ट्र चाहते हैं, लेकिन हमें हिंदू राष्ट्र का चरित्र तैयार करना होगा. हालांकि नरेंद्र मोदी की जान सिर्फ सत्ता में ही अटकी हुई है. वे सत्ता में बने रहने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं करते हैं. फिर राजनीतिक दलों को तोड़ने से लेकर सब कुछ’.

कौन हैं कुमार केतकर?

बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. I.N.D.I.A. ब्लॉक में शामिल कांग्रेस, एनसीपी (NCP) और शिवसेना (UT) महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में भी शामिल हैं. ऐसे में केतकर के इस बयान से महाराष्ट्र में राजनीति गर्मी और तेज हो गई है. कुमार केतकर एक भारतीय लेखक, पत्रकार, और कांग्रेस के पूर्व सांसद हैं. केतकर राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. 

More From Author

‘नीट-यूजी’ 2024 से संबंधित याचिकाओं पर होगी सुनवाई, रूस की यात्रा पर रवाना होंगे PM मोदी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की खबरें

मुंबई वर्ली हिट एंड रन मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, मुख्य आरोपी के पिता समेत 2 लोग गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *