पिंडरा/संसद वाणी : स्थानीय विकास खण्ड के फूलपुर स्थित सामुदायिक बारात घर के दुर्दशा की शिकायत पर मंगलवार को बीडीओ पिंडरा ने निरीक्षण कर उसे ठीक करने का निर्देश दिया।
बीडीओ डॉ छोटेलाल तिवारी दोपहर बाद ग्राम पंचायत फूलपुर में बने बारात घर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फर्श, खिड़की टूटे मिलने व साफ सफाई न मिलने पर सेक्रेटरी अजय भारती को फटकार लगाते हुए ठीक कराने के निर्देश दिया। बताते चलें कि फूलपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गत दिनों बारात घर की दुर्दशा की शिकायती पत्र विधायक डॉ अवधेश सिंह को दिया था। उसी क्रम में जांच करने पहुचे थे।
उन्होंने ग्राम प्रधान सुरेश पटेल को उसके देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी जिससे साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो। इस दौरान रोजगार सेवक अरविंद वर्मा, जितेंद्र जायसवाल सपालू , राजकुमार गुप्ता, भानु सेठ, सोनू सेठ, कमलेश गुप्ता, रमेश , सुल्तान अहमद, ओमन मौर्य समेत अनेक लोग रहे।