मौके पर पहुंचे एसडीएम मुगलसराय ने मृतकों को चार – चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा…
ओ पी श्रीवास्तव/अशोक कुमार जायसवाल…
चंदौली/डीडीयूनगर/संसद वाणी: जनपद चंदौली के डीडीयू नगर क्षेत्र अंतर्गत लाट नंबर दो स्थित एक मकान में बुधवार की रात 12 बजे सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन सफाई कर्मी समेत भवन स्वामी के पुत्र की भी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सेप्टिक टैंक में बेहोश चारों को आनन – फानन में जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर ले गए। जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाडी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
यह है पूरा मामला, इस तरह एक – एक करके चार मौत के गाल में समाए …
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लाठ नंबर दो निवासी भरतलाल जायसवाल के घर पर बुधवार की रात लगभग 12 बजे कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत ( 35), कुंदन (42) और लोहा (23) वर्ष सेप्टिक टैंक की सफाई का कार्य कर रहे थे। लोगों की माने तो टैंक लगभग 12 फूट गहरा था। तीनों सफाईकर्मी लगभग आधा टैंक साफ कर चुके थे। इसी दौरान एक सफाई कर्मी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। उसे बचाने के चक्कर में एक – एक करके गए दो अन्य सफाईकर्मी भी बेहोश होकर सेप्टिक टैंक में गिर पड़े। वहीं मजदूरों की यह हालत देख भवन स्वामी का पुत्र अंकुर जायसवाल भी उन्हें बचाने सेप्टिक टैंक में उतरा लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन – फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह से सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला और तीन को जिला अस्पताल और एक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस चारों की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया की देर रात सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर यह हादसा घटित हुआ है। चारों की बाडी को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
वहीं मौके पर अलसुबह पहुंचे मुगलसराय एसडीएम विराग पांडेय ने मृत तीनों सफाईकर्मियों और भवन स्वामी के पुत्र के घर पहुंचकर वास्तु स्थिति का निरीक्षण कर मृतक सफाई कर्मचारियों को चार – चार लाख रुपए के आर्थिक मुआवजा देने की घोषणा की है।