36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी में बड़ा खाना का आयोजन किया गया.

सुशील चौरसिया
वाराणसी/संसद वाणी :
36वीं पीएसी रामनगर वाराणसी में बड़ा खाना का आयोजन किया गया.जिसके मुख्य अतिथि सुजीत पाण्डेय (आईपीएस)- एडीजी, पीएसी, उत्तर प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति बनी रही. सर्वप्रथम एडीजी महोदय के वाहिनी आगमन पर सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात वाहिनी रविंद्रालय पर आगे की कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सर्वप्रथम सेनानायक महोदय द्वारा अपने संबोधन में एडीजी,पीएसी महोदय का 36वीं वाहिनी पीएसी परिवार की तरफ से हार्दिक अभिनंदन किया गया व अपने व्यस्त कार्यक्रम होने के बाद भी वाहिनी आगमन हेतु आभार प्रकट किया गया. संबोधन के क्रम में सेनानायक महोदय द्वारा वाहिनी में किए गए चौतरफा विकास कार्य हेतु कड़ी दर कड़ी चलने वाली प्रक्रिया के बारे में बताया गया एवं इस विकास यात्रा में जहां वाहिनी आज एक उच्च मुकाम पर पहुंच चुका है सहयोग देने वाले समस्त कर्मियों की तारीफ की गई. वाहिनी में हजारों की संख्या में वृक्षारोपण किया गया जिसके कारण इस भीषण गर्मी में भी वाहिनी का तापमान बाहर की अपेक्षा तीन से चार डिग्री सेंटीग्रेड कम रहता है. वाहिनी में सैकड़ो की संख्या में निर्माण कार्य सहित सौंदयीकरण हुए हैं.

वाहिनी के इस विकास यात्रा में अपना सहयोग देने वाले अधिकारी, समस्त जवानों की, सफाई कर्मी, राज मिस्त्री, मजदूर की जमकर सराहना की गई. जवानों के कठिन परिश्रम एवं सतत अभ्यास के कारण ही आज वाहिनी प्रदेश स्तर की चार प्रतियोगिताओं में तीन प्रतियोगिता( बेस्ट प्लाटून ड्रिल, श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल, सर्वश्रेष्ठ डेमोंसट्रेशन ) का खिताब जीत ली है. बाढ़ राहत दल के जवानों द्वारा गंगा की तलहटी से कुल्हड़ निकालने का जिक्र महोदय द्वारा अपने संबोधन में किया गया. अंत में महोदय द्वारा इस साल के बेस्ट बटालियन हेतु अपने तैयारीयों के बारे में बताया गया. तत्पश्चात एडीजी महोदय का संबोधन हुआ. संबोधन के क्रम में एडीजी महोदय द्वारा सेनानायक महोदय की जमकर तारीफ की गई व वाहिनी में किए गए चौतरफा विकास कार्यों की सराहना की गई. महोदय द्वारा इस कार्यक्रम को काफी अच्छा और काफी खुशनुमा माहौल बताया गया.इस अवसर पर महोदय द्वारा वाहिनी बेस्ट प्लाटून व वाहिनी बैंड टीम की जमकर तारीफ की गई व वाहिनी के गौरवशाली इतिहास पर अपना विशेष वक्तव्य दिया गया. महोदय के संबोधन के उपरांत बड़ा खाना का आयोजन किया गया जिसमें एडीजी महोदय के साथ आमंत्रित अतिथिगण व वाहिनी के अधिकारी, कर्मचारीगण, वाहिनी के विकास यात्रा में विभिन्न निर्माण कार्यों में लगे राजमिस्त्री, मजदूर, सफाई कर्मी द्वारा एक साथ बैठकर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को ग्रहण किया गया. इस अवसर पर एडीजी महोदय एवं आमंत्रित समस्त अतिथि गण द्वारा वाहिनी सेल्फी पॉइंट का भ्रमण किया गया व सेल्फी प्वाइंट के बनावट और सुंदरता को देखकर काफी तारीफ की गई. एडीजी महोदय द्वारा वाहिनी बैंड टीम को नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर मोहित अग्रवाल (आईपीएस) – पुलिस कमिश्नर वाराणसी, पीयूष मोर्डिंया (आईपीएस ) -ADG, वाराणसी जोन, डॉ राजीव नारायण मिश्रा (आईपीएस) -DIG PAC वाराणसी & कानपुर सेक्टर, डॉ यशवीर सिंह (आईपीएस )- पुलिस अधीक्षक,सोनभद्र डॉ पंकज पाण्डेय (आईपीएस)-सेनानायक, 34BN वाराणसी, राजेश कुमार -सहायक सेनानायक, अम्बुज मिश्रा – मुख्य प्रबंधक एसबीआई, रामनगर
डॉ अबरार अहमद – चिकित्साधिकारी, वाहिनी चिकित्सालय, कैलाशनाथ यादव -शिविरपाल अजीत प्रताप सिंह -दलनायक, अरुण कुमार त्रिपाठी-दलनायक, अतुल कुमार सिंह-दलनायक, भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

More From Author

कौन हैं कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर, जानें किसान आंदोलन से क्या है संबंध?

एडीजी पीएसी का 34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी में हुआ भ्रमण एवं निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *