पिंडरा/संसद वाणी : स्थानीय विकास खण्ड के जगदीशपुर निवासी पुत्रो द्वारा अपने पिता की पुण्यतिथि पर परिषदीय स्कूल सीलिंग फैन देने के साथ छात्रों का मुह मीठा कराया।
मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर में अपने पिता स्व0 उमाशंकर सिंह की 26 वें पुण्यतिथि पर उनके पुत्रो नरेंद्र कुमार सिंह व ओमप्रकाश सिंह द्वारा दो सीलिंग फैन व स्टेशनरी का वितरण के साथ 400 बच्चो का मुंह मीठा कराया गया। पुण्यतिथि के दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका श्रीमती शारदा पाल, मंजू देवी, गौतम दत्ता, रघुनाथपुर के ग्राम प्रधान नरेंद्र पटेल, रामसकल सिंह, पप्पू पटेल, चंद्रकांत पटेल, रंजीत पटेल व डॉ अजीत पटेल समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।