एसीपी के निर्देश पर दो माह बाद दर्ज हुआ मुकदमा
पिंडरा/संसद वाणी : फुलपुर के फत्तेपुर गांव में बाउंडरी वाल तोड़ने के आरोप के दो महीने बाद पुलिस ने एसीपी पिंडरा के निर्देश पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
एसीपी प्रतीक कुमार को दिए तहरीर में पीड़ित जोगेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि सन 1976 में मेरे पिता श्रीपत को आवास आवंटन हुआ था, तभी से वह आवास व बाउंडरी बनवाकर रह रहा था। 5 अक्टूबर को दबंगो ने बाउंडरी वाल को तोड़ दिया। उसके बाद एसडीएम से शिकायत की तो राजस्व विभाग ने 25 अक्टूबर को सीमांकन कर 4 फिट बाउंडरी वाल को जोड़वा दिया लेकिन दूसरे दिन फिर तोड़ दिया गया। आरोपो की जांच एसीपी द्वारा कराने के बाद मुकदमा दर्ज करने के निर्देश फुलपुर पुलिस को दिया। पुलिस ने तहरीर पर आरोपित चंद्रभान उनकी पत्नी रूमा और बेटी चांदनी,शिवानी,शालू और सुमन के खिलाफ धारा 192 (2),324( 4) ,352,351 (3), 333, 115 (2) व 303 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया।