पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की दिव्यांग महिला के साथ पड़ोसी द्वारा जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस को दिए तहरीर में दलित महिला की माँ ने आरोप लगाया कि पैर व दिमाग से दिव्यांग मेरी बेटी शुक्रवार की रात्रि में साढ़े 10 बजे घर से बाहर बाथरूम करने गई तभी गांव का ही एक 38 वर्षीय सुरज पटेल शराब के नशे में द्युत होकर उसे जबरन पकड़ कर घसीटते हुए खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
युवती ने जब अपने बचाव के लिए चिल्लाने का प्रयास की तो उक्त युवक ने उसका मुंह दबाकर आवाज को रोक दिया। घटना के बाद युवती रोते हुए घर पर आकर सारी बातें परिजनों को बताई। तहरीर के आधार पर फूलपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 64(2) के तथा एसटीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
