महाआरती में सैंकड़ो महिलाओं व पुरुषों ने लिया भाग…

अशोक कुमार जायसवाल/सचिन पटेल

चंदौली/डीडीयूनगर/संसद वाणी: श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री रामचरित मानस संघ द्वारा स्थानीय नई सट्टी स्थित श्री हनुमान दुर्गा मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम मंगलवार की रात्रि महाआरती,प्रसाद वितरण व देर रात्रि यक चले भजन कीर्तन के साथ ही सम्पन्न हो गया।

विदित हो कि श्री रामचरित मानस संघ द्वारा अपना वार्षिकोत्सव हनुमान जन्मोत्सव के साथ ही मनाने की पुरानी परंपरा है, इसी क्रम में सोमवार को सर्वप्रथम शोभायात्रा निकाली गई। तत्पश्चात 24 घंटे के अखण्ड रामायण का पाठ किया गया जिसका समापन मंगलवार पूर्वाहन 11 बजे हुआ।तत्पश्चात रुद्राभिषेक व मुख्य कार्यक्रम महाआरती का आयोजन सायंकाल 7:30 बजे प्रारम्भ हुआ जो लगभग एक घंटे तक चला।जिसमें सैंकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने हनुमान जी की आरती की।

आरती शुरू होने के पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ हुआ तत्पश्चात आरती सम्पन्न होने के बाद प्रसाद के रूप में चना, बुंदिया, खिचड़ी का वितरण किया गया जो देर रात्रि तक चला। प्रसाद वितरण के बाद धार्मिक भजन का आयोजन स्थानीय कलाकारों ने किया। कहीं किसी प्रकार की दुर्घटना या कार्यक्रम में आये भक्तों की पॉकेटमारी या जेवरात की उचक्कागिरी के साथ ही जलाये गये दीपक से आग न लगे इसके लिए उद्घोषणा कर लोगों आगाह किया जा रहा था। बावजूद इसके एक महिला के कान की बाली व झुमका कहीं गिर गया या फिर उचक्कों ने उड़ा लिया। जिससे वह काफी परेशान रही। इस कार्यक्रम से दो दिनों तक पूरा नगर भक्तिमय बना रहा। इस दौरान सड़क जाम की स्थिति हो गयी।

वाहनों को धीरे धीरे एक तरफ से निकाला गया जिसमें संघ के कार्यकर्ताओं के साथ यातायात व स्थानीय पुलिस के जवान लगे रहे। सुरक्षा की कमान मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने संभाल रखी थी। उनके साथ एसआई हरिकेश व महिला सुरक्षाकर्मी लगातार श्रद्धालु महिलाओं व पुरूषों को सड़क पार कराने में लगे रहे। सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न होने पर संघ व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इस अवसर पर मनोज गुप्ता,अशोक शुक्ला,अंशुल पांडेय,राकेश पाल,संजीव जायसवाल,अतुल ओझा,अमन गुप्ता,रंजन जायसवाल,अनिल गुप्ता गुड्डू,सतीश जिंदल,मनीष शर्मा,रंजन जायसवाल,देव चौहान,बांके चौहान,विकास जायसव,प्रकाश चौरसिया,विशाल तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here