तिलक समारोह से टप्पेबाजों ने उड़ाए लाखों, मुकदमा दर्ज


बड़ागांव/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के बाबतपुर स्थित संजय मोटल्स में बीती रात लगभग 11:00 बजे आयोजित तिलक के कार्यक्रम में टप्पेबाजों द्वारा लगभग ₹500000 रुपये उड़ा दिए गए। घटना के बाबत थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल सिंह ने बताया जौनपुर थाना क्षेत्र के लाइन बाजार निवासी संजय गुप्ता के पुत्र कार्तिकेय गुप्ता के तिलक के कार्यक्रम का आयोजन था जिसमें तिलक में लगभग 5 लाख रुपए थे तिलक के उपरांत घर वाले अपने काम में इधर-उधर व्यस्त थे तभी दो संदिद्ध युवकों ने पैसे से भरा बैग उड़ा दिया बैग में कुल 490000 रखे हुए थे। बैग ले जाते समय दोनों दोनों संदिग्ध युवकों की पहचान नही हो पाई है । वही दूसरी तरफ मोटल्स में कार्यरत सभी स्टाफ से भी पूछताछ कर उनका विवरण इकट्ठा कर उनकी भी जांच प्रारम्भ कर दी गई है।

वही टप्पेबाजी की घटना के बाबत इंस्पेक्टर अतुल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है जिसमे सन्द्घिध दोनो युवक बैग लेकर जाते दिख रहे हैं घटना के खुलासे के लिए ड्यूटी में गठित कर दी गई है। जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर लिया जाएगा ।
घटना के खुलासे के लिये ततपरता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के आसपास स्थित मोटल्स व होटल में आयोजित मांगलिक कार्यक्रमो की निगरानी बढ़ा दी गई साथ ही एक टीम लगाकर वहां भी सन्द्घिध युवकों की तलाश प्रारम्भ कर दी है ।

More From Author

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया आरोग्य मेले और पोलियो अभियान का निरीक्षण

ईमानदारी की मिसाल: खोई हुई सोने की चेन सुरक्षित लौटाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *