पिंडरा/संसद वाणी : फुलपुर थाना क्षेत्र के फल के थोक विक्रेता द्वारा उधारी मांगने पर मारने पीटने की धमकी देने के बाबत पत्रक देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस को दिए तहरीर में कठिराव निवासी सुभाष गुप्ता ने आरोप लगाया कि वह फल बेचने का काम करता है। उसने समोगरा फुलपुर निवासी एक फल विक्रेता को उधारी फल दिया। लेकिन 80 हजार रुपये होने के बाद अब बकाया देने के नाम पर इधर उधर की बात करने के साथ गाली गलौज देता है। 17 माह से परेशान करने के साथ अब उधारी मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई में जुट गई।