पिंडरा/संसद वाणी: पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न स्कूलों द्वारा मंगलवार को स्कूल चलो व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकाली गई।
पिंडरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मंगारी प्रथम में ग्राम प्रधान नंदलाल जायसवाल व प्राधनाध्यापक अजय राय के नेतृत्व में निकली रैली गांव व बाजार का भ्रमण कर विद्यालय पर जाकर समाप्त हुई। वही प्राथमिक विद्यालय पिंडरा प्रथम की प्रधानाध्यापिका डॉ गीता तिवारी ने बच्चो संग् रैली निकाली । जो पिंडरा सब्जी मंडी व मुस्लिम बस्ती होते हुए विद्यालय पहुची। इस दौरान शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही। रैली के दौरान बच्चो का स्कूलों में नामांकन कराने व संचारी रोग से बचने के उपायों के बाबत जागरूक किये।
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय चुप्पेपुर, मानी, खालिसपुर, गोड़िया, विन्दा, थरी, कटौना, बढ़ौना, मरुई समेत अनेक विद्यालय में रैली निकाली गई।