पिंडरा/संसद वाणी: पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न स्कूलों द्वारा मंगलवार को स्कूल चलो व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकाली गई।
पिंडरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मंगारी प्रथम में ग्राम प्रधान नंदलाल जायसवाल व प्राधनाध्यापक अजय राय के नेतृत्व में निकली रैली गांव व बाजार का भ्रमण कर विद्यालय पर जाकर समाप्त हुई। वही प्राथमिक विद्यालय पिंडरा प्रथम की प्रधानाध्यापिका डॉ गीता तिवारी ने बच्चो संग् रैली निकाली । जो पिंडरा सब्जी मंडी व मुस्लिम बस्ती होते हुए विद्यालय पहुची। इस दौरान शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही। रैली के दौरान बच्चो का स्कूलों में नामांकन कराने व संचारी रोग से बचने के उपायों के बाबत जागरूक किये।
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय चुप्पेपुर, मानी, खालिसपुर, गोड़िया, विन्दा, थरी, कटौना, बढ़ौना, मरुई समेत अनेक विद्यालय में रैली निकाली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here