संवाददाता/ दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह से छह वारंटी को गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट में अलग-अलग मुकदमों में वांछित अभियुक्त 1. शशिकांत पुत्र काशी राजभर उम्र लगभग 30 वर्ष 2.सियाराम राजभर पुत्र छब्बर राजभर उम्र लगभग 59 वर्ष सभी निवासी आयर 3. मुन्नीलाल राजभर पुत्र रामकरण राजभर उम्र 22 वर्ष निवासी राजापुर 4. मंगरु पुत्र मिठाई उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम सिहूलिया 5. सुरेंद्र पुत्र भैया लाल उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी पलहीपट्टी 6. पिंटू उर्फ वेद प्रकाश पुत्र गोपाल सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी तेवर को गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया