चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के मुर्दहा चौकी अंतर्गत ग्राम सभा अटेशुआ में राजभर बस्ती में आपसी विवाद को लेकर चली गोली में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जहां पर गोली चलाने वाले व्यक्ति को आज चोलापुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व रात्रि में रोहित राजभर पुत्र महेंद्र राजभर व सुजीत राजभर पुत्र रामचंद्र राजभर निवासी अटेशुआ में आपस किसी बात को लेकर गाली गलौज हो गया था वहां पर लोगों के बीच बचाव के कारण रात्रि में मामला को सुलझा लिया गया था लेकिन सुबह फिर से आपस में इकट्ठा होने पर आपस में फिर से पूछताछ शुरू किया गया उसके बाद विवाद बढ़ने पर सुजीत राजभर के द्वारा फोन कर कर कुछ लड़कों को अपने पास बुला लिया गया जहां पर मौके पर आए हुए लड़के में कुंदन यादव के द्वारा फायरिंग की गई जहां पर मर्याद राजभर पुत्र नंदू राजभर निवासी अटेशुआ लगभग उम्र 40 वर्ष को पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर आए हुए लड़के वहां से फरार हो गए। जहां पर आज चोलापुर पुलिस के द्वारा ताबड़ तोड़ कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले अभियुक्त कुंदन यादव को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।