पति ने पत्नी सहित तीन बच्चों को गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप

राजेंद्र दूसरी शादी करना चाहता था. इस बीच किसी तांत्रिक ने उसे कह दिया था कि तुम्हारी पत्नी ही ‘तरक्की में बाधा है’


वाराणसी/संसद वाणी :
वाराणसी से इस समय दर्दनाक घटना सामने आ रहा है, भदैनी (भेलूपुर) स्थित पावर हाउस के सामने गली में रहने वाले राजेन्द्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपने 3 बच्चों और पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी है. मंगलवार दोपहर जब इसकी सूचना मिली तो हड़कंप मच गया. मौके पर डीसीपी काशी जोन गौरव वंसवाल सहित फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंची.आरोपी फरार बताया जा रहा है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पत्नी नीतू (45), पुत्र नवनेंद्र गुप्ता (25), पुत्री गौरांगी (17) और पुत्र सुबेंद्र (15) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मौके पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी पहुंच चुके है.

घटनास्थल पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया. पड़ोसियों ने बताया कि राजेंद्र किराएदार रखने के साथ ही वह जमीन का भी काम करता था. वह अक्सर अपनी पत्नी से लड़ाई करता रहता था. वह दूसरी शादी करने की भी बात करता था. किरायेदारों के मुताबिक राजेंद्र दूसरी शादी करना चाहता था. इस बीच किसी तांत्रिक ने उसे कह दिया था कि तुम्हारी पत्नी ही ‘तरक्की में बाधा है’. राजेंद्र का चार मंजिला मकान है, जिसमें करीब 50 कमरों में 20 किराएदार रहते है

लोग पटाखा समझकर कर दिए नजरअंदाज 

मकान में रह रहे किरायेदारों ने बताया कि घटना आधी रात की है. दीपावली के बाद अक्सर लोग पटाखे बजाते रहते है. आधी रात गोली चली भी होगी तो हम लोगों को लगा कि कोई पटाखा बजा रहा है इसलिए नजरअंदाज कर दिए. सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो एक किरायेदार ने दरवाजा बजाया. कोई आहट न होने पर धीरे से धक्का देने पर ही दरवाजा खुल गया. अंदर सभी चारों की शव था और खून बिखरा पड़ा था.

भाई और गार्ड की भी की है हत्या

स्थानीय राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि राजेंद्र गुप्ता पेरोल पर बाहर है. इसके पहले वह अपने पिता और गार्ड की हत्या कर चुका है. पिता गैराज चलाते थे. उसके बाद इसने अपने भाई की भी हत्या कर चुका है. हत्या के बाद यह जेल गया था और अभी पैरोल पर बाहर था. राजेंद्र द्वारा पति और तीन बच्चों की हत्या की सूचना पर मौके पर राजेंद्र की मां पहुंची. हालांकि काफी बुजुर्ग होने के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. 

More From Author

आपसी विवाद में गोली चलाने वाले अभियुक्त को चोलापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *