समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया गया।

वाराणसी/संसद वाणी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। उसी क्रम में समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय भेलूपुर पर संविधान दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप ने पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री बहादुर यादव रहे। मुख्य अतिथि मनोज राय धूपचंडी ने संविधान की मूल प्रस्तावना के शब्दों को भाव के साथ अपने जीवन में उतारने की जरूरत को समझाते हुए कहा आज संविधान बचाने की जरूरत है । जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना ही संविधान की ताकत है ।
मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री डॉ0 बहादुर यादव ने कहा दबे कुचले वंचितों को उनका अधिकार मिले इस सोच से इस संविधान को गढ़ा गया था ।


अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा बाबा साहब ने आने वाली पीढ़ी को संविधान रूपी सीढ़ी देकर समानता का अधिकार दिया ।
बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर ने बाबा साहब द्वारा रचित भारत के संविधान के प्रति निष्ठा और श्रद्धा के भाव को समझने और समझाने कि जरूरत पर बल दिया ।
प्रदेश सचिव राजू यादव ने बताया रानी के पेट से राजा ही पैदा होगा इस व्यवस्था को खत्म कर सबको अपने मताधिकार का हथियार दिया ।

पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा संविधान से समाजवाद और धर्म निरपेक्ष शब्द को नहीं निकाला जाएगा यह निर्णय हम संविधान प्रेमियों के लिए ऊर्जा प्रदान करने वाला है ।
सभा में सभी समाजवादियों ने संविधान की किताब के सामने संविधान की रक्षा का संकल्प लिया ।
सभा के अंत में पूर्व मंत्री श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति की कामना किया गया।
कैंट विधानसभा की प्रत्याशी रहीं पूजा यादव, दिलशाद अहमद डिल्लु, संजय यादव, अब्दुल कलाम, आयुष यादव, विवेक कहार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन महानगर महासचिव योगेन्द्र यादव ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरुण सिंह, सत्यप्रकाश सोनकर, सैय्यद नईम, संजय यादव, पार्षद अजय चौधरी, तबरेज, विकास यादव बच्चा, नासिर जमाल मौजूद रहे ।

More From Author

लंका पुलिस को मिली बड़ी सफलता 1 करोड़ के गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

क्षमा करें। यह काम मुख्य न्यायाधीश का है: पूर्व CJI Chandrachud

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *