Maharashtra Politics: महायुति से कौन मुख्यमंत्री होगा? इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में सीएम के नाम पर चर्चा को लेकर BJP के सीनियर नेता सुधीर मुनगंटीवार ने एक टीवी मीडिया से खास बातचित में बताया की महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा।
मीडिया द्वारा यह पूछा गया कि सरकार बनाने में हो रही देरी, तो BJP नेता मुनगंटीवार ने कहा, ‘सरकार बनाने में विलंब हो रहा है। ऐसा सोचने की जरूरत नहीं है। चर्चा जारी है। थोड़ा विलंब हो सकता है। निश्चित रूप से Devendra Fadnavis ही मुख्यमंत्री होने चाहिए, लेकिन अंतिम निर्णय हमारे पार्टी के सीनियर नेता ही लेंगे।’
Eknath Sindhe ने राज्यपाल को सौंपा सीएम पद का इस्तीफा
वर्तमान महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने के कारण Eknath Sindhe ने राज्यपाल C. P. Radhakrishnan से राजभवन में भेंट की और अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है। राज्यपाल ने उन्हें नये मुख्यमंत्री के शपथ लेने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर पद पर बने रहने को कहा है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में BJP ने 132 सीट जीती हैं, जबकि Shivsena (Shindhe) ने 57 एवं Ajit Pawar की एनसीपी ने 41 सीट पर जीत पाई है।