सीपी ने बूथों से नदारद मिलने पर सुरक्षाकर्मियों की लगाई क्लास

पिंडरा/संसद वाणी : पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज के बूथों पर सिपाहियों के नदारत मिलने पर उनको जमकर फटकार लगाई और किसी भी दशा में बूथ न छोड़ने की नसीहत दी।
पिंडरा स्थित उक्त बूथ न0 200, 201, 202, 203 204 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मात्र एक सिपाही व एक होमगार्ड बूथ पर तैनात मिले। बूथ की व्यवस्था अर्द्ध सैनिक बल के भरोसे देख जहाँ उनकी तारीफ की वही डियूटी में लगे सिपाहियों और होमगार्ड की मौके पर ही पेशी कराई और लाइन में लगवा कर ड्यूटी करने की नसीहत देते हुए उनको फटकार लगाने के साथ कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने बूथ पर मतदाताओं के साथ बूथ एजेंटों से बात की और बिना डर व भय के मतदान करने का आह्वान किया। लगभग आधे घंटे तक निरीक्षण के बाद सीएम की होने वाली सभा स्थल के लिए निकल गए। इस दौरान एडिशनल सीपी एलिरसन, डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य, एसीपी प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर संजय मिश्रा समेत अनेक पुलिस कर्मी रहे।

More From Author

तीसरी आँख के दायरे में थी आधे से अधिक बूथ

पुल व खराब रास्ते को लेकर जिले के ककरहटा में बूथ संख्या-95 पर वोट का किया बहिष्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *