आजमगढ़ के सरायमीर में अखिलेश यादव की जनसभा में जमकर बवाल, पुलिस का लाठीचार्ज

अखिलेश यादव के सामने कार्यकर्ताओं का उपद्रव के बाद जमकर कुर्सियां तोड़ी,

राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी : लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में अखिलेश यादव के आने के बाद जमकर बवाल हुआ। बेलगाम कार्यकर्ताओं द्वारा जब उपद्रव शुरू कर दिया गया तब पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान जमकर कुर्सियां तोड़ी गई और कुर्सियों से एक दूसरे पर वार किया गया। अखिलेश यादव मंच पर बैठे रहे और संचालक लगातार लोगों से अपील करते रहे लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा।

मंच के सामने पहुंचने की होड़ के चलते चारों तरफ से कार्यकर्ता आपस में ही गुत्थम गुत्था करने लगे थे। पुलिस कर्मियों को स्थिति को संभालने में काफी मशक्कत का सामना पड़ा करना पड़ा और किसी प्रकार से लाठी चार्ज कर स्थिति को काबू करने की कोशिश की गई। बता दें कि छठवें चरण में आजमगढ़ में 25 मई को मतदान को लेकर अखिलेश यादव की जनपद में यह पहले जनसभा थी लेकिन इसमें जिस प्रकार से हंगामा हुआ वह एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिया है। हालांकि काफी मशक्कत के बाद जनसभा की फिर से शुरुआत की गई। अखिलेश यादव ने अपनी बातों को रखा।

More From Author

बरेका में आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंकवाद एवं विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का लिया गया शपथ

विभिन्न संगठनों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिलाई गई शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *