भेलुपुर मामले मे घायल व्यक्ति से मिलने ट्रामा सेंटर पहुचे डीसीपी काशी

वाराणसी/संसद वाणी: मामला कल लगभग 6.30 बजे शाम का है जहाँ एक सनकी व्यक्ति ने फरसे से कई लोगो पर जानलेवा हमला कर दिया था।जिसमे कुल 5 लोगो को चोट आई थी। जिसमे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुवे थी जिनका ट्रामा सेंटर मे इलाज चल रहा है। आज डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और लंका प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने ट्रामा सेंटर मे जाकर घायल व्यक्ति का हाल चाल लिया। पुलिस का कहना है कि घायल व्यक्ति अभी खतरे से बाहर है जल्दी ही ठीक हो जायेगा। सूत्रों के मुताबिक आरोपी प्रकाश मांझी उम्र 40 वर्ष साइको टाइप का व्यक्ति है। आरोपी कि 2 पत्नी है। जिसमे एक पत्नी कि मौत हो चुकी है।और नेपाल के भद्रबंडी जेल विराट नगर मे अपनी पहली पत्नी कि हत्या के आरोप मे 3 साल कि सजा काट चूका है। पुलिस कि पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि वो चंडीगढ़, अम्बाला से विगत 7 तारीख को वाराणसी आया था। और वेल्डिंग का काम करता था। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि आरोपी के ऊपर 307 का मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कि जा रही है।

More From Author

आजमगढ़ महोत्सव में फैशन शो के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत व सम्मानित, CDO की पत्नी ने कहा आगे भी होता रहेगा कार्यक्रम

विवेचना न होने से खिन्न ग्रामप्रधान व पीड़ित पुलिस कमिश्नर आफिस पर देगा धरना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *