ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/चकिया/संसद वाणी: जनपद चंदौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज चौकी अंतर्गत भोंका बंधी के पीछे सचिलहरा पहाड़ी पर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई।बता दें कि मृत युवक की शिनाख्त शिकारगंज के बलिया गांव निवासी सूरज चौहान पुत्र विभूति चौहान (21 वर्ष ) के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर नोच – खरोच के निशान पाए गए हैं। शनिवार की रात से ही युवक घर से लापता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शिकारगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत बलिया खुर्द गांव निवासी सूरज चौहान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की सुबह सचिलहरा पहाड़ी पर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार उसे किसी ने फोन कर शनिवार को बुलाया था। रात तक परिजन उसका इंतजार करते रहे लेकिन जब कोई सूचना नहीं मिली तो परिजनों ने सुबह उसकी तलाश शुरू की तो पहाड़ी पर शव मिला। सूरज के शरीर के ऊपर खरोच के निशान मिले हैं। मृतक के गले में गमझा बंधा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस सारे तथ्यों की बारीकी से जांच – पड़ताल में जुटी है।

इस संबंध में सीओ चकिया आशुतोष कुमार ने बताया की सचिलहरा पहाड़ी पर युवक का शव मिला है। जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल में भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया अवैध संबंध के चक्कर में युवक की हत्या प्रतीत हो रही है। परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।