पिंडरा/संसद वाणी : करखियाव में केराकत से सपा विधायक के ऊपर जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप को एसडीएम पिंडरा ने एक सिरे से खारिज कर दिया। जिससे दो दिनों से चल रहा मामला ठंडा पड़ गया।
बताते चलें कि एक बड़े आराजी नम्बर में से सड़क के किनारे की कुछ जमीन तूफानी सरोज ने दो वर्ष पूर्व बैनामा करा लिया था। उसी जमीन का शनिवार को सीमांकन करवा रहे थे। तभी विपक्षी बचई राम ने अपना रकबा बताते हुए अवैध कब्जे की शिकायत थाना दिवस से लगायत सभी उच्चाधिकारियों से की। जिसपर फूलपुर पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए सीमांकन कार्य रोकवा दिया।
सोमवार को सीमांकन होना था। लेकिन सम्बंधित लेखपाल को राज्य सूचना आयोग के समकक्ष दूसरे मामले में लखनऊ में पेशी थी। जिसके चलते नही हो पाया।
इस दूसरी तरफ सपा विधायक व पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहाकि यह केवल राजनीति के तहत बदनाम किया जा रहा है। सरकार भाजपा की है जैसे भी हो जांच करवा लें।
वही इस बाबत जब एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा से बात की गई तो उनका कहना था कि विपक्षी का आरोप बेबुनियाद है। बड़ा रकबा है। और 18 डिसमिल में से 12 डिसमिल बेच चुका है तो फिर शेष रकबा 12 के पास ही होगा कि दूर। इसकी मंगलवार को राजस्व विभाग द्वारा जांच कर विपक्षी का संदेह दूर कर दिया जाएगा।