पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर (कठिराव) पुलिया के पास खुर्शीद उर्फ लल्ला को 67 पुड़िया गाजे से साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के बरही नेवादा निवासी खुर्शीद एक झोले में 67 पुड़िया में 428 ग्राम गांजा और बिक्री के 450 रुपये लेकर बेचने जा रहा था , तभी कठिराव चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश सिंह व हेड कांस्टेबिल दिवाकर गुप्ता ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार खुर्शीद ने पुलिस को बताया कि वह पैर से दिव्यांग है और मेहनत का काम करने में असमर्थ है। इसलिए वह आसपास के गांवों में पैदल घूमकर गांजा बेचता है । गुरुवार को भी गांजा बेचने के लिए निकला था तभी पकड़ लिया गया ।