वाराणसी/संसद वाणी : पुलिस आयुक्त कमिश्नरट वाराणसी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.01.2025 को लंका पुलिस द्वारा अशोकपुरम कालोनी के पास ओवर ब्रिज से अभियुक्तागण, अनीता देवी पत्नी लाल बाबू चौधरी निवासी बारा पत्थर थाना डेहरी जिला रोहतास बिहार उम्र 30 वर्ष, गीता कुँवर पत्नी प्रमोद राय नि० पड़हार थाना आरकोठा दरिहर जिला रोहतास बिहार उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तागण उपरोक्त के कब्जे से भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी व देशी शराब कुल 230 लीटर बरामद हुयी जिसकी कीमत लगभग 2 लाख आँकी गई है।जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 06.01.2025 को गस्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर कि सूचना मिली कि दो महिलाएं अशोक पुरम कालोनी के पास ओवर ब्रिज पर आने जाने वाले राहगीरों को शराब बेच रही है।
सूचना के आधार पर थाना स्थानीय से महिला पुलिसकर्मियों को तलब करते हुए चेकिंग के दौरान विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी व देशी शराब की खेप बरामद हुयी जिसके आधार पर उपरोक्त महिलाओं को महिला पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तागण द्वारा पूछताछ में बताया कि हमारे पास से बरामद पेटियों में विभिन्न ब्राण्ड्स की देशी व अंग्रेजी शराब है जिन्हे हमलोग ग्राहको की मांग के हिसाब से ऊंचे दामों पर बेचते हैं। शराब बेचकर मिलने वाले मुनाफे से अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं। साहब हमें माफ कर दीजिए।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र, उ0 नि0 धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी स्मना, हे0 का0 आशीष चौबे, हे0 का0 नीरज राय, हे0 का0 राजेश सिंह, हे0 का0 दिलीप सिंह, म०का० दीपिका थाना लंका कमि० वाराणसी थे।