वाराणसी/संसद वाणी : फुलपुर थाना क्षेत्र के पिण्डराई (सिंधुरिया) गांव निवासी अवधेश प्रजापति ने गांव के दबंग के खिलाफ सार्वजनिक रास्ता पर अवैध कब्जा कर लेने का आरोप लगाया।
एसडीएम पिंडरा को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि मेरे घर पर जाने के लिए बने एक मात्र रास्ता पर अवैध कब्जा कर हम लोगों का आवागमन बाधित कर दिया। विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।
एसीपी ने मौके पर दरोगा भी भेजा लेकिन विपक्षी दरोगा के सामने ही कब्जा न हटाने पर अड़ा रहा। पीड़ित ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। जिसपर एसडीएम ने इंस्पेक्टर फुलपुर व राजस्व विभाग को आदेशित किया।