वाराणसी/संसद वाणी : बीएचयू स्थित केन्द्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल द्वारा कतिपय एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को विभिन्न आपदाओं से बचने के तरीके बताए गए।
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री राम भवन सिंह यादव एवं इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने एक हजार से अधिक बच्चों को भूकंप, अग्निकांड, बाढ़, जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के गुर सिखाए तथा छात्र -छात्राओं को मंच पर आमंत्रित कर हृदयाघात से जूझते व्यक्ति को सीपीआर देने, तत्काल बनाए गए स्ट्रेचर से चिकित्सा स्थान तक पहुंचाने, सामान्य रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देने के तरीके बताए गए। सैनिकों की तरह वर्दी में सज्जित एनडीआरएफ की टीम की मौजूदगी में सभी बच्चे उत्साहित होकर आपदा प्रबंधन से बचाव की विधियां जानने के लिए उत्सुक थे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री एके सिंह, उपप्राचार्य श्री आशुतोष पाण्डेय और विषय के रूप में आपदा प्रबंधन का पाठ्यक्रम पढ़ाने वाले शिक्षक श्री शिव कुमार पाण्डेय एवं समस्त शिक्षक परिवार ने रुचि के साथ इस प्रदर्शन में भाग लिया। विद्यालय परिवार की तरफ़ से भूगोल के शिक्षक श्री कुमार श्याम शैशव ने एनडीआरएफ की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here