फूलपुर/संसद वाणी : बैंक आफ इंडिया शाखा फूलपुर परिसर में शनिवार को बैक ने 119 वी स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया।इस अवसर पर फूलपुर शाखा द्वारा किसानों , ब्यापारियों व स्वयं सहायता समूह 73 लाख रुपये से अधिक का ऋण स्वीकृत कर वितरण किया गया।
बैंक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित हुए शाखा प्रबंधक स्वेता राज ने कहाकि बैक सभी तरह की सुविधाएं दे रही है।किसानों ,ब्यापारियों व स्वयं सहायता की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए विशेष स्कीम लांच किया है।इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक स्वेता राज, दीपक ओझा, दीक्षा नायक, जितेश सिंह, प्रदीप कुमार, रविन्द्र कुमार, पूजा यादव, महेंद्र प्रसाद, हाल्ट न प्रसाद, पनधारी वर्मा, जयश्री राम यादव , श्री देवी, चन्द्रबली सिंह पटेल सहित अनेक सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे।