प्राथमिक विद्यालय मंगारी में महिला सशक्तिकरण को लेकर हुई चर्चा

पिंडरा/संसद वाणी : वाराणसी के पिंडरा ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मंगारी (रामलीला मैदान) में महिला सशक्तिकरण के ऊपर कुटुंब संस्था के द्वारा महिलाओं के नए रोजगार सृजन एवं आर्थिक सशक्तिकरण के ऊपर चर्चा हुई!
मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर आशीष सिंह (सचिव कुटुंब संस्था) एवं पूजा सिंह (डायरेक्टर कुटुंब संस्था) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
संस्था के अंशुल सर का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।
श्रीमती संगीता पटेल (संस्था की मंगारी ब्रांच की संयोजक)का भी विशेष योगदान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का पूरा का पूरा संचालन ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी स्वतंत्र कुमार गुप्ता “गोलू”के द्वारा किया गया!
स्वतंत्र गुप्ता गोलू ने बताया कि किस तरीके से इस संस्था से जुड़कर महिलाएं अपने रोजगार के अवसर को प्राप्त करके अपना रोजगार सृजन कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।
उन्होंने कहा कि आने वाले अगले चुनाव में अगर जनता पूरा आशीर्वाद उन्हें देती है वह परिवर्तन की पूरी मिशाल कायम कर देंगे।
उन्होंने कहा कि उनके गांव की सभी मांताओ बहनों के हाथों में रोजगार होना चाहिए और प्रत्येक महिला के हाथ में उनका रोजगार हो ये उनका प्रमुख संकल्प भी है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विनायक सेठ, देवेंद्र सिंह, अंकित पटेल, सूरज सोनकर, गुंजा देवी, रोहित राजभर, जहांगीर, सोहराब, राजन गौतम, सूरज गौतम इत्यादि का विशेष योग रहा

More From Author

JCP के द्वारा किया बड़ागांव थाने का आकस्मिक निरीक्षक, ज्यादातर पुलिसकर्मियों को रात्रि में गश्त करने के निर्देश

कोर्ट के आदेश पर डेढ़ साल बाद हत्या का मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *