पुरानी रंजिश में कार से आये दबंगो ने युवक को अगवा कर पीटा और थाने पर लाकर फेका

पुलिस ने कार को किया जब्त, मिला तलवार।

पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा में पुरानी रंजिश को लेकर कार से आये दबंगो ने युवक को मारपीट कर कार में जबर्दस्ती उठा ले गए। हाकी व तलवार निकालने से हमला करने का मामला प्रकाश में आते ही मुकदमा दर्ज कर दबंगों के गिरफ्तारी में जुट गई। घटना सोमवार की सुबह 8 बजे की है।


बताते है कि पिंडरा रमईपुर स्थित सब्जी मंडी में कुछ दिन पूर्व कैथौली व मानापुर के आढ़तियों व किसानों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। उसी के क्रम में पीड़ित राजेश पटेल 46 वर्ष निवासी मानापुर फूलपुर ने बताया कि वह पिंडरा बाजार स्थित मुनीब पटेल के यहां सुबह 8 बजे सरसो के तेल की पेराई के लिए गया था। तभी वहां पहले से मौजूद अविनाश त्रिपाठी निवासी कैथौली फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कार से आये दबंगो ने पिटाई करने के बाद कार में उसे उठा ले गए और बुरी तरह मारपीट दिया। अर्धबेहोशी की हालत उसे कार सवार फूलपुर थाने लाकर फेंक कर चले गए। सूचना के बाद दर्ज़नो की संख्या में लोग थाने पहुच गए। ग्रामीणों को आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने उसे पीएचसी पिंडरा भेजा और कार को पिंडरा सब्जी मंडी से बरामद किया।

तलाशी के दौरान पुलिस को तलवार और हाकी मिला। वही इलाज के बाद चिकित्सक डॉ हेमंत सिंह ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसे हाकी और डंडे से बुरी तरह पीटा गया। जिससे हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 191 (3),127, 115(3) व 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया। वही घटना को लेकर दोनो गांवों में तनाव दिखा।
वही इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शांति है। 5 अज्ञात व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

More From Author

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने खादी वस्त्रों को अपनाने का दिया संदेश

शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री का निधन, शोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *