शारदा यादव हत्या के तीन दिन बाद पहुंचे पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल

वाराणसी/संसद वाणी : चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में शारदा यादव की हत्या के तीन दिन बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। शारदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और हत्यारे मौके से फरार हो गए थे। घटना के दिन मृतक की पत्नी उषा देवी ने हत्यारों की पहचान की थी, जिन्होंने सफेद बाइक पर सवार होकर हमला किया।

पुलिस कमिश्नर ने परिवार से मिलकर उनकी पीड़ा सुनी और आश्वासन दिया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम काम कर रही है। परिवार ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है और सख्त सजा की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पत्रकारों के सवालों से बचते हुए पुलिस कमिश्नर मुख्यालय के लिए निकल गए, जबकि क्षेत्रीय पत्रकार मामले की जानकारी लेने के लिए थाने पर मौजूद थे।

More From Author

गणेश उत्सव के दौरान मनबढ़ों ने लाठी डंडे से पीटा

बाढ़ ग्रस्त ढांब क्षेत्र का अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *