पिंडरा/संसद वाणी : उ0प0 परिवहन निगम में संविदा पर चालको की भर्ती कैंप का आयोजन सोमवार को फूलपुर बाजार में किया गया जिसमे अंतिम रूप से 24 लोगों को संविदा नौकरी के अनुरूप पाए गए।
रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार गौतम व संचालन प्रभारी इंद्रेश उर्फ बबलू मिश्रा, जू.फोरमैन अनिल सिंह द्वारा संविदा के तहत रोडवेज में चालको की भर्ती की प्रक्रिया पूरी की गई। कैम्प के दौरान 54 लोग आवेदन किये। लेकिन साक्षात्कार के बाद मात्र 24 लोग मानक अनुरूप पाए गए। जिन्हें परिवहन कार्यालय बुलाया गया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, हौसिला पांडेय तथा फूलपुर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।