पिंडरा/संसद वाणी : सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये प्रार्थना पत्रों के समय से निस्तारण न करने व लंबे समय से एक ही क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षकों का सोमवार को एसडीएम पिंडरा ने उनके कार्य क्षेत्रो में बदलाव करते हुए स्थानांतरित कर दिया।
एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने सोमवार को सायंकाल में जारी आदेश के क्रम में कानूनगो योगेंद्र सिंह को बाबतपुर से हरहुआ और हरहुआ के कानूनगो जगदीशनारायण सिंह को पुआरीकला सर्किल में स्थानांतरित कर दिया। वही पुआरीकला के सुरेंद्र मौर्य को पिंडरा सर्किल में तैनाती मिली। कुड़ी के प्रदीप सिंह को अनेई सर्किल में भेज दिया गया।
बताते चलें कि बीते सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लगातार शिकायत मिलने के क्रम में स्थानान्तरण किया गया।