पुलिस आत्महत्या या हत्या को लेकर जांच पड़ताल में जुटी, पत्नी से चल रहा था विवाद
आजमगढ़/संसद वाणी : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इमलिया चौकी क्षेत्र में जनपद मऊ बॉर्डर के पास सुनसान स्थान पर आज शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजे के करीब बिजली विभाग के ठेकेदार का सिर में गोली लगा शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जीयनपुर कोतवाली की पुलिस, फॉरेंसिक टीम, सीओ सगड़ी, एडिशनल एसपी ग्रामीण सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। शव के ऊपर पिस्टल रखा था तथा पुलिस ने जेब से सुसाइड नोट बरामद होने की भी बात कह रही है। बताया जा रहा है कि मृतक 50 वर्षीय जय प्रकाश श्रीवास्तव जीयनपुर कोतवाली के कैथौली का निवासी था।
वह आजमगढ़ थाना कोतवाली के पटखौली में किराए का कमरा लेकर रहता था। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है। यह भी बताया जा रहा है कि उसका अपनी पत्नी से वर्ष 2022 से मुकदमा चल रहा था। पत्नी प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है। दो बच्चे अखिल व निखिल है।