आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आज़मगढ़ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा रहा। मुख्यमंत्री ने आज़मगढ़ के कलेक्ट सभागार में मंडल की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मंडल व जनपदीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि रहे, जबकि मऊ और बलिया के अधिकारी ऑनलाइन बैठक से जुड़े रहे। उनके मंत्रिमंडल के विद्युत मंत्री ने कहा कि ये समीक्षा बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण रही।
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जिससे आज़मगढ़ मंडल के विकास को गति मिलेगी। मंत्री ने बताया कि सभी योजनाओं, राजस्व, बिजली पर फोकस रहा। ग्राम पंचायतों में हो रहे मनरेगा कार्य, आवास योजना, गोशाला, लॉ एंड आर्डर पर विशेष ध्यान रहा। मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि किसानों को 10 घंटे बिजली दी जा रही थी वो 16 घंटे दी जाये।