चोलापुर/संसद वाणी : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश में सुगम यातायात की दृष्टिगत सड़कों व चौराहों पर अभियान चलाकर हटाया गया अतिक्रमण चोलापुर थाना अंतर्गत दानगंज चौकी क्षेत्र के दानगंज बाजार में अतिक्रमण अभियान चलाया गया, वहीं पर सख्त आदेश भी दिया गया कि दोबारा अतिक्रमण करने पर संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर की जाएगी विदित कार्यवाही व व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठान का सामान दुकान की परिधि में रखने व वाहनों को सड़क पर न पार्क करने की अपील की गई |दानगंज चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह व उप निरीक्षक राम प्रवेश वर्मा , उप निरीक्षक रमेश कुमार मय फोर्स के साथ यह अभियान चलाया |