संवाददाता/दीपक कुमार सिंह
जहा तक सडक नही -वहा तक का टोल नही देगे किसान-अजीत सिह
टोल प्लाजा का उद्घाटन करना पड़ा चोलापुर प्रभारी को पड़ा भारी – चोलापुर थाना प्रभारी पर बैठी जांच
चोलापुर/संसद वाणी : वाराणसी-आजमगढ फोरलेन पर बलिरामगज टोल प्लाजा के विरोध मे सैकडो किसानो ने धरना प्रदर्शन किया और दो किलोमीटर तक जलूस निकाल कर रोड नही- तो टोल नही का नारे लगाये बलिरामगंज टोल प्लाजा पहुचे और एसीएम-3 को ज्ञापन सौपा ।मौके पर ADCP वरूणा टी. सरणन, एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अजान, नेशनले हाइवे के अधिकारी तथा ACM 3 और नेशनल हाइवे के साथ भारी संख्या मे पुलिस और पीएसी तैनात रही। किसानो ने पाच प्रमुख मागे रखी जिसपर प्रशासन ने आला अधिकारीगण से वार्ता कर निस्तारण करने का वादा किया और निस्तारण न होने तक आधार कार्ड दिखाकर ट्रोल से आने जाने की रियायत दी है । चोलापुर प्रभारी ईश्वर दयाल दूबे के टोल के उद्घाटन पर किसानो मे काफी आक्रोश था इस पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर एडीसीपी ने मामले की जांच कर के कारवाई का आश्वासन दिया है।
लगभग दोपहर में 12 बजे किसान नेता अजीत सिह की अगुआई मे दानगज बाजार से सैकडो की संख्या मे किसान रोड नहीं तो टोल नहीं नारे लगाते बलिरामगंज टोल प्लाजा की तरफ बढे तो टोल प्लाजा के समीन प्रशासन ने रोका और किसानो से वार्ता करने का प्रयास किया तो किसान ट्रोल के एक लेन मै धरना देने पर अडे प्रशासन के नही मानने पर फोरलेन पर ही किसान धरने पर बैठने लगे तो पुनः पहल पर किसान नेता अजीत सिह ने ज्ञापन सौपने हुए प्रशासन से कहा कि किसान तब तक टोल नही देगा जब तक सडक नही बनती ,साथ ही बनारस के लोगो का टोल माफ किया जाए। फोरलेन पर सडक दुघर्टना होने पर नेशनल हाइवे मृतक परिवार एक करोड का मुआवजा दे, जौनपुर जनपद के 17 गावो की अधिग्रहित जमीन का तत्काल मुआवजा भुगतान किया जा , किसानो ने आरोप लगाया कि 2012 से अभीतक मुआवजा के इतजार से लगभग पांच सौ के करीब मर चुके है ।
एडीसीपी वरूणा जोन टी सरवन ने बताया था थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दुबे के उद्घाटन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर जांच कराके दोषी पाये जिने पर कार्रवाई की जाने की बात की गई।
धरना प्रदर्शन के दौरान युवाओ ने लगभग 15 मिनट तक वाराणसो आजमगढ फोरलेन पर बैठ गये जिससे ठप हो गई और दानगंज से वाराणसी जिने वाली लेन एक घण्टे से अधिक बद रही है ।
किसान नेता अजीत सिंह के साथ श्याम बहादुर सिंह, अजीत सिंह, सुजीत सिंह, वशराज,राबिन,अरविंद पाण्डेय सहित सैकडो किसान और क्षेत्रीय प्रधान उपस्थित रहे ।
हल लेकर आये थे किसान
बलिरामगंज टोल प्लाजा के विरोध मे किसानो के विरोध-प्रदर्शन के दौरान हल भी लेकर कुछ किसान आये थे।
इस दौरान वाता मे तय हुआ कि फोरलेन के दायरे मे आने वाली डोभी ब्लाक और बनारस के चोलापुर के फ्री किया गया है कि आधार कार्ड दिखाकर विवाद के निस्तारण होनेतक ट्रौल से जा सकते है।