पिंडरा/संसद वाणी : एक तरफ दो माह तक कुछ किसान पिंडरा में प्रस्तावित काशी द्वार आवासीय योजना को लेकर विरोध में थे वही कुछ किसान बुधवार को काशी द्वार योजना के पक्ष में उतर आए और योजना के लिए अपनी जमीन देने के लिए सहमति पत्र भी दिया।
बुधवार को सुबह 11 बजे के लगभग प्रस्तावित काशी द्वार योजना के पक्ष में पिंडरा, कथौली, रघुनाथपुर , बेलवा, बहुतरा, बसनी के दर्जनों किसान 200 से अधिक किसानों के सहमति पत्र को एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा को सौंपा और काशी द्वार के लिए जमीन अधिग्रहित कर विकास कार्य करने की मांग की। सहमति पत्र के दौरान किसानों ने बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहण के लिए अपनाएं गए नियमो के तहत अधिग्रहण व मुआवजा देने की मांग की।
इस दौरान सहमति पत्र देने वाले में ओमकार सिंह, अमलदार सिंह विनोद कुमार सिंह, कार्तिक सिंह, अंश सिंह, हर्ष सिंह, नितेश सिंह, अनन्त सिंह छोटु , रवि सिंह, प्रवेश सिंह, गब्बर सिंह, शिव प्रकाश सिंह, डॉ दीपक कुमार सिंह, हौसिला पांडेय, भरतलाल यादव व बसंती देवी समेत अनेक किसान रहे।