पिंडरा/संसद वाणी : फुलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव स्थित एग्रो पार्क परिसर में बन्द पड़ी एक शीतल पेय कम्पनी के अतिथि गृह में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। कम्पनी परिसर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। घटना गुरुवार को सायँ साढ़े 7 बजे की है।
बताया जाता है कि एग्रो परिसर में बन्द पड़ी गेस्ट हाउस में अचानक धुंआ उठते देख कर्मचारी जितेंद्र कुमार ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर करखियाव चौकी प्रभारी के के वर्मा व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगलगी के चलते उसमे रखे हजारों रुपये के सामान जल गए। समय से आग के बुझने के चलते बड़ी घटना टल गई।